बेटे से आजिज होकर पिता ने चल अचल सम्पत्ति से किया बेदखल

घनश्याम त्रिपाठी संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जिले के महुली थाना क्षेत्र के नाथ नगर कस्बा निवासी एक बाप ने अपने मनबढ़ बेटे के करतूत से आजिज होकर अपने चल अचल सम्पत्ति से बेदखल कर दिया है।पिता गोबिन्द पुत्र सुऔरथ ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शपथ पत्र में लिखा है कि मेरे पास तीन बेटे प्रवेश ,सर्वेश व गोलू हैं । प्रवेश काफी मनबढ़ किस्म का है।

उसके करतूत से मै आजिज हो गया हूं। समझाने पर वह मुझे ही मारने पीटने लगता है। शपथ पत्र में लिखा है कि प्रवेश बगैर बताये कहीं यन्यत्र चला जाता है। जिससे मै काफी परेशान हो गया हूं। मै अपने बड़े पुत्र प्रवेश से दु:खित होकर अपने चल व अचल सम्पत्ति से बेदखल कर रहा हूं।पिता ने लिखा है कि उक्त बेटा प्रवेश द्वारा यदि कोई अनैतिक कार्य सिद्ध पाया जाता है तो मै उसका जिम्मेदार रहीं रहूंगा।

error: Content is protected !!