बेलवा गांव के अब्दुल हत्या काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा आशनाई में हुई थी युवक की हत्या

 

रिपोर्ट
रंजीत सिंह
बहराइच संदेश महल समाचार

नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी अब्दुल हत्या काण्ड के मामले में पुलिस ने सगे भाई समेत चार के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
गौरतलब हो कि कोतवाली क्षेत्र में चार दिन पहले युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या आशनाई में हुई थी।हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।बेलवा गांव निवासी 21 वर्षीय अब्दुल हलीम पुत्र बदलू बीती मंगलवार रात को 11 बजे अचानक गायब हो गया था। दूसरे दिन बुधवार को अब्दुल हलीम का शव खेत में पड़ा मिला था।
मृतक के चाचा अमीन खां ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। नानपारा कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के दौरान नामजद जमुना प्रसाद, तिलकराम, प्रमोद व मोहनलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाल ने बताया कि जांच के दौरान युवक की हत्या आशनाई के चक्कर में किए जाने की बात सामने आई है।

error: Content is protected !!