संदेश महल (अनुज शुक्ल)
झरेखापुर सीतापुर क्षेत्र के श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवम विराट संत सम्मेलन के लिए जल यात्रा सह शोभा यात्रा भव्य तरीके से निकाली गई। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शोभा यात्रा में क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त महिला एवं पुरुषों नूतन परिधानों में गाजे-बाजे के साथ बेलामऊ कलां से लेकर सूर्य कुंड हरगांव तीर्थ तक पहुंचे। इस बीच कलश यात्रा में शामिल महिलाओं द्वारा मांगलिक गीत तथा भजन कीर्तन करते हुए यात्रा को भक्तिमय माहौल में परिवर्तित कर दिया गया। महायज्ञ अनुष्ठान हेतु कलश में जल भरकर श्रृद्धालु यज्ञस्थल पर यज्ञशाला तक पहुंचकर समापन हुआ। महायज्ञ में आने वाले भक्तों एवं संतों के प्रवचन को सुनने के लिए यज्ञ समिति व आयोजक महेंद्र कुमार अवस्थी मिल्की (कोटेदार)द्वारा कई तरह के प्रबंध किए गए हैं। ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके। आयोजक महेंद्र कुमार अवस्थी मिल्की ने बताया कि यज्ञ कार्यक्रम 13 मार्च दिन सोमवार से 19 मार्च दिन रविवार तक चलेगा। कार्यक्रम में कथावाचकों द्वारा दिए गए प्रवचनों को सुनकर भक्त पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। वहीं 19 मार्च को भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा।