बेवर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहा सट्टे व गांजे का काला कारोबार, पुलिस मौन

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैंनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहा सट्टे व गांजे का काला कारोबार,लेकिन पुलिस मौन,शाम होते ही सज जाती हैं सट्टे की दुकाने,सटोरियों के ऊपर है,सट्टा किंग माफियाओं का संरक्षण सट्टे कारोबारियों को नहीं है पुलिस का खौफ बड़ी बात तो अब हुई की फलों के ठेले पर भी लगता नजर आता है सट्टा,फिर भी पुलिस मौन सूत्रों की माने तो पुलिस की मिलीभगत से चल रहा बेखौफ सट्टे का कारोबार बेवर थाना क्षेत्र में जगह जगह सजी नजर आती है सट्टे की दुकानें अब ऑनलाइन भी खेला जा रहा सट्टे का खेल थाना बेवर क्षेत्र के कस्बा में भी खुलेआम चल रहा सट्टे व गांजे का कारोबार एक दो जगह छापा मारकर पुलिस थपथपा लेती अपनी पीठ मैनपुरी पुलिस सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही करने में हुई पूरी तरह विफल अभी हाल मैं ही हुआ है सट्टा लगाते फोटू व विडियो वायरल

error: Content is protected !!