ओम प्रकाश मिश्रा
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार
भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है और सरकारी दफ्तरों में बैठकर सरकारी मुलाजिम महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने के नाम पर जमकर धन उगाही कर रहे हैं। जिसको लेकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल, यह पूरा मामला जनपद सीतापुर के विकास खण्ड बेहटा की ग्राम पंचायत अमर नगर का है। जहां पीड़ित ग्राम निवासी संदीप मिश्रा पुत्र राम जी लाल मिश्रा को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला मिला था।इस दौरान पहली किस्त ₹40000 की आवंटित हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि ग्राम प्रधान शिव देवी पत्नी आसाराम ने आवास लाभार्थी को अपने घर पर बुलाकर ₹20000 मांगे और कहा यदि रुपए नहीं दोगे तो आवास निरस्त करवा देंगे तब वही ₹10000 किसी के खाते में ट्रांसफर करवा लिए ₹10000 नगद ले लिए।इसी प्रकार दामोदर पुत्र रामखेलावन से ₹20000 ट्रांसफर करवा लिए दोनों लाभार्थियों ने आवास निरस्त होने के डर से रुपए दे दिये और मनरेगा मजदूरी के लिए पंचायत मित्र बाबूराम पुत्र अयोध्या प्रसाद ने दोनों लाभार्थियों से अलग-अलग ₹2000/2000 रुपए ले लिए। मामले को लेकर दोनों लाभार्थियों ने 1076 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई। बाद संदर्भ संख्या 92 31 54 000 29 685 के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा कर न्याय की गुहार लगाई। किंतु इसी शिकायत के बाद अधिकारियों का मनमाना खेल शुरू हो गया।हालत यह रही कि अधिकारियों द्वारा गलत आख्या लगाकर भेज दी गई। जिससे आहत पीड़ितों ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र सहित शपथ पत्र पर शिकायत की है।पीड़ित लाभार्थियों का कहना है इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करा कर हमें न्याय दिलाया जाए और दोषी प्रधान व अधिकारी पर त्वरित कार्यवाही की जाए।