बाराबंकी। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस,आज के समय में गुणवत्ता परक शिक्षा का उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध ब्रांड बन चुका है।1983 में स्थापित लखनऊ पब्लिक स्कूल के वर्तमान में 15 कैंपस हैं,जिसमें 13 स्कूल है और 2 डिग्री कॉलेजेस। इस प्रकार से लखनऊ पब्लिक स्कूल पिछले 40 वर्षों से गुणवत्ता परक शिक्षा देते हुए राष्ट्र निर्माण में अग्रसर रहा है।लखनऊ पब्लिक स्कूल के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं- जैसे आईआईटी, मेडिकल,सिविल सर्विसेज,होटल मैनेजमेंट, डिफेंस, पुलिस,न्याय व अन्य क्षेत्रों में बेहतर सफलता प्राप्त करके प्रतिष्ठित पदों पर पूरे देश में उच्च पदों पर काम कर रहे हैं।इसके अतिरिक्त लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस के बच्चे दुनिया के विभिन्न देशों में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। हर साल संस्था का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहता है।विश्वस्तरीय शिक्षा के अतिरिक्त यहां के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक गतिविधियों एवं खेलकूद में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा चुके हैं।यदि हम सुविधाओं की बात करें तो लखनऊ पब्लिक स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय है।डिजिटल क्लासरूम, उत्कृष्ट विज्ञान एवं कंप्यूटर की प्रयोगशालाएँ ,प्रेक्षागृह,स्वीमिंग पूल, ओपन जिम, एस्ट्रोटर्फ से युक्त खेल के मैदान हर कैंपस की खासियत है।सुरक्षा की दृष्टि से लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस के सभी भवन भूकंप रोधी हैं।सीसीटीवी सर्विलांस के जरिए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है।जहां तक सवाल लखनऊ पब्लिक स्कूल ,असेनी मोड़,बाराबंकी का है, उस संदर्भ में हमें यह कहना है वर्ष 2002 से 2014 तक मैं विधान परिषद सदस्य रहा। उसके बाद श्रीमती कांति सिंह उसी सीट से सदस्य विधान परिषद रहीं। यह सब सातों जिलों के साथियों का एवं समर्थकों का सहयोग रहा।एक बात जरूर बताना चाहूंगा कि जब भी बाराबंकी में, मैं आता था ,तो यहां के पत्रकार बंधु एवं मेरे सहयोगी यही कहते थे कि हमको बाराबंकी में भी लखनऊ पब्लिक स्कूल की एक शाखा चाहिए । इस लंबित मांग को मैं इस वर्ष पूरा कर पाया और लखनऊ पब्लिक स्कूल की शाखा असेनी मोड़, बाराबंकी में बनकर तैयार हो गई । मेरा विश्वास है कि लखनऊ पब्लिक स्कूल की अन्य शाखाओं की तरह ,यह शाखा भी गुणवत्ता परक शिक्षा देते हुए पूरे जनपद के विकास में एवं शैक्षिक ग्राफ उठाने में मील का पत्थर साबित होगी।यहां पर भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व करियर काउंसलिंग कराई जाएगी ,और बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा पूरे संकल्प और शिद्दत के साथ उपलब्ध कराई जाएगी।प्रशिक्षित एवं कुशल शिक्षक शिक्षिकाओं की टीम के अतिरिक्त ,जिस स्तर की सुविधा और शिक्षा एक बड़े स्कूल में होनी चाहिए वह सब यहां पर उपलब्ध कराई जाएगी।