बेहतर शिक्षा का संकल्प लेकर शुरु हुआ एस आर एकेडमी में का नया शिक्षा सत्र

 

रिपोर्ट –घनश्याम तिवारी
धनघटा –संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर का नये शिक्षा सत्र का आगाज हुआ।इस दौरान मौजूद शिक्षकों के साथ एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया कराने का संकल्प दोहराते हुए उन्हें हर संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार नाथनगर में स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में शुक्रवार से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हुई।इस मौके पर पहुंचे एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने आए हुए छात्रों को नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिए हर संसाधान मुहैया कराने का आश्वासन दिया।छात्रों ने एकेडमी मे शिक्षा के लिए बेहतर माहौल बनाए रखने के साथ ही अनुशासन बनाए रखने का संकल्प लिया।इस दौरान एमडी राकेश चतुर्वेदी ने नवनियुक्त प्रिंसिपल दुर्गेश कुमार गोस्वामी और शिक्षक एसएन शुक्ला का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।साथ ही केरल,दार्जिलिंग व अन्य शहरों से आए शिक्षक और शिक्षिकाओं का भी अभिवादन किया। एकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर मनोज पांडेय ने कहा कि सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से छात्रों को बेहतर शिक्षा दें जिससे एकेडमी के छात्र जिले ही नही वरन प्रदेश स्तर पर अपनी मेधा का प्रदर्शन कर सकें।सत्र की शुरुआत मॉ सरस्वती और संस्थापक पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।मौजूद छात्राओं ने सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चंद्र यादव,प्रेम प्रकाश पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!