बैंकमित्र से लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट/- अशोक अवस्थी लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार

दिनदहाड़े हुई बैंक मित्र से लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। साथ ही बदमाश की निशानदेही पर लूटे गए 28 हजार रुपए, एक मोबाइल और चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराकर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश पर तकरीबन 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मामला जनपद सीतापुर के लहरपुर कोतवाली इलाके का है। यहां 23 नवंबर की सुबह इंडियन बैंक के बैंक मित्र विजय कुमार के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान बदमाशों ने तकरीबन 95 हजार की नकदी, लैपटॉप और मोबाइल को लेकर फरार हो गए थे। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने लखीमपुर निवासी बदमाश इरफान पुत्र इलियास को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने जब इस बदमाश से कड़ाई से पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
सीओ लहरपुर ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर लूटे गए रुपयों में से 28 हजार की नकदी, एक मोबाइल और एक बाइक को बरामद किया गया है। बाइक लखीमपुर के शहर कोतवाली इलाके से चुराई गई थी,जिसका मुकदमा दर्ज है। सीओ का कहना है कि आरोपी पर 1 दर्जन से अधिक मुकदमे चोरी-लूट के दर्ज हैं। इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।कोतवाली प्रभारी लहरपुर की कार्यशैली की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है नगर व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कोतवाली प्रभारी के साथ पुलिस टीम को बधाई दी है प्रमुख व्यापारी हरीश रस्तोगी विशाल कपूर जुबेर अहमद भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी सपा एमएलसी जासमीर अंसारी पूर्व चेयरमैन हसीन खा सपा के कद्दावर नेता जावेद अहमद आदि तमाम लोगों ने पुलिस को बधाई दी है।

error: Content is protected !!