मिर्जामुराद । न्यायालय के आदेश पर बुधवार की रात पुलिस ने भदोही जिले के कोइरौना थानांतर्गत मकोई (नन्दापुर) गांव निवासी कृपाशंकर मिश्र अशोक मिश्र व दिनेश मिश्र समेत बरकी गांव स्थित यूबीआई के शाखा प्रंबधक, कपसेठी के नेवादा निवासी लल्लन प्रसाद वर्मा व अन्य अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने 419, 420, 467, 468 व 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गयाउक्त मुकदमा डोमैला गांव (मिर्जामुराद) निवासिनी लालती देवी पत्नी स्व.मदनमोहन तिवारी द्वारा न्यायालय में 156 (3) के तहत दिए गए प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया गया महिला का आरोप हैं कि ट्रैक्टर खरीदवाने के नाम पर दस्तावेज में कूटरचित कर बैंक से ऋण लिया गया।ट्रैक्टर खरीदने के बाद दिया भी नही गया एसओ एसबी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई हैं।