बैक मनैजर कर रहा दूसरी शादी संतकबीरनगर पहुंची पहली पत्नी

रिपोर्ट –घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

अलीगढ़ जनपद से एक विवाहिता अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए अपने परिजनों के साथ खलीलाबाद पहुंच गयी है। उसका आरोप है कि उसके पति ने दो साल पूर्व उससे शादी की थी तथा अब वह अपने परिजनों तथा राजनैतिक सहयोगियों की बदौलत दूसरी शादी करने जा रहा है। अपनी दूसरी शादी करने के लिए उसने संतकबीरनगर जनपद के महुली थानाक्षेत्र के मुखलिसपुर में स्थित एक मैरेज हाल को चुनाव किया है। उसकी शादी 7 फरवरी दिन मंगलवार को होगी तथा लड़की वाले अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले हैं।
अलीगढ़ जनपद के थाना बन्‍ना देवी के खैर बाईपास रोड , बुद्ध बिहार कालोनी निवासी मंगल सैन की पुत्री अंजली कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 28 अक्‍टूबर 2020 को हिन्‍दू रीति रिवाज के साथ आर्य समाज अलीगढ़ के मंदिर में गोरखपुर जनपद के राजघाट थानान्‍तर्गत हांसूपुर चमरौठी निवासी प्रदीप कुमार मंझवार पुत्र भोलानाथ मझवार के साथ हुआ था। इसके बाद उसके पति के साथ ही ससुर भोलानाथ मंझवार, सास कौशल्‍या देवी, जेठ आशीष, अजय तथा देवर विशाल व ननद रागिनी व नीलम उसके परिजनों से दहेज की मांग करने लगे। इसके बाद प्रदीप ने उसे अलीगढ में रखा तथा खुद बलिया चला आया। बलिया जनपद के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की कैथौली शाखा में वह काम करता है । इस मामले में अलीगढ़ जनपद के 14 अगस्‍त 2021 को दहेज उत्‍पीडन, जालसाजी तथा अन्‍य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमे के दौरान कई बार सुलह के भी प्रयास दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा किया गया। इसी दौरान गोरखपुर से कुछ लोगों के द्वारा उसे सूचना मिली कि उसका पति अंबेडकर नगर जनपद के बिड़हरखास निवासी प्रिंसी पुत्री कमला मंझवार के साथ कर रहा है। यह शादी संतकबीरनगर जनपद के नाथनगर थानान्‍तर्गत मुखलिसपुर कस्‍बे में स्थित सिद्धी मैरेज हाल में 7 फरवरी दिन मंगलवार को होनी है ।खबर लिखे जाने तक अगली अपडेट नहीं मिल पाई।

error: Content is protected !!