ब्लाक कुंभी में लगा आधार प्रमाणीकरण शिविर

मुलायम सिंह लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

लखीमपुर खीरी डीपीओ संजय कुमार निगम के नेतृत्व, मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग खीरी में ब्लॉकवार आधार प्रमाणीकरण कैंपों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को ब्लाक कुंभी के ब्लॉक सभागार एवं ग्राम पंचायत सचिवालय जमैय्यतपुर में निराश्रित महिला पेंशन के आधार प्रमाणीकरण कैंप लगा।
महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक श्रीमती निक्की गुप्ता व आपकी सखी-वन स्टॉप सेंटर की प्रशासिका श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी ने सोमवार को दो चरणों में कुंभी ब्लॉक सभागार एवं ग्राम पंचायत जमैय्यतपुर में निराश्रित महिला पेंशन के प्रमाणीकरण के लिए कैंप लगाया, जिसमें उन्होंने गांव की महिला लाभार्थियों को जागरूक किया।
ग्राम पंचायत सचिवालय में आयोजित कैंप में महिलाओं को संबोधित करते हुए डीसी निक्की गुप्ता ने कहा कि शासन के निर्देश पर पेंशन लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण करने की प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। पेंशन के सभी लाभार्थी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर पेंशन लाभार्थी अपने आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही पूर्ण कराएं, किसी भी असुविधा की दशा में अपने विकास खंड कार्यालय अथवा जिला प्रोबेशन कार्यालय से संपर्क करे। पेंशन सूची में अंकित नाम व आधार में अंकित नाम में अन्तर होने व लाभार्थी का डाटा लॉक होने पर जिला प्रोबेशन कार्यालय से सम्पर्क कर अपना आधार प्रमाणीकरण करवा सकते हैं।
ग्राम पंचायत सचिवालय में आयोजित शिविर में वन स्टॉप सेंटर की प्रशासिका रश्मि चतुर्वेदी व डीसी निक्की गुप्ता ने पंचायत सहायक को आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया न केवल समझाई बल्कि उस का प्रशिक्षण भी दिया। कैंप में मौजूद लाभार्थी महिलाओं के आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कराई।

error: Content is protected !!