कार्यालय
बाराबंकी संदेश महल समाचार
विकासखंड सूरतगंज अंतर्गत ब्लॉक सूरतगंज में किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन 7 दिनों से लगातार जारी है।कुछ मांगों को लेकर किसान यूनियन धरने पर बैठे है। जैसे आवारा पशु पानी की टंकी व स्टील लाइट इसी तरह की 14 शर्ते लेकर के किसान यूनियन ब्लॉक सूरतगंज में बराबर धरने पर बैठे हुए हैं।किसान यूनियन अध्यक्ष ने बताया अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई।तो हम बराबर धरने पर बैठे रहेंगे।कोई भी अनहोनी होनी होती है तो शासन प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।सूरतगज में ब्लॉक बी 0डी 0ओ0 साहब ने 10 दिनों का वादा किया था /अगर 10 दिनों के अंदर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो जिले स्तर के किसान यूनियन सभी एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।और फिर शासन-प्रशासन कि हम लोग नहीं सुनेंगे।आगे की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी/ जिसमें निर्मल कुमार बर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सूरतगंज, डब्लू खान युवा तहसील अध्यक्ष, सत्यवान वर्मा ग्राम अध्यक्ष ,नौमी लाल यादव ,अनिल कुमार वर्मा ,चंद्रभाल वर्मा ,शिव नंद वर्मा ,पुतान वर्मा ,अनुज कुमार वर्मा ,विनोद कुमार वर्मा ,केके गुप्ता, शिव शंकर वर्मा ,माखनलाल, चंदन लाल गुप्ता,आदि पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन जारी है।