रिपोर्ट/- राम नाथ वर्मा महमूदाबाद सीतापुर
संदेश महल समाचार
शिक्षा क्षेत्र महमूदाबाद में ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का आयोजन जिला पंचायत गेस्ट हाऊस महमूदाबाद में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मिथलेश कुमार त्रिपाठी,विशिष्ट अतिथि बेशिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, खंड विकास अधिकारी विवेक मणि त्रिपाठी कार्यक्रम
आयोजक प्रमोद कुमार गुप्ता जिला समन्वयक सामु0सह0 व उदय मणि पटेल खण्ड़ शिक्षा अधिकारी महमूदाबाद रहे। सर्वप्रथम दीप प्रज्जलन करने के पश्चात मां सरस्वती को माल्यार्पण उप जिलाधिकारी द्वारा किया गया। बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत लोगों का मन मोह लिया।उप जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में प्रधानों व विद्यालय प्रमुखों को सचेत किया कि जब सभी प्रकार की सुविधाएं सरकार द्वारा प्राप्त होती है तो आखिर गांव के बच्चे प्राइवेट विद्यालयों को क्यों जाते है?सभी को अपने गांव के विद्यालय को अपना मानते हुए व अपने बच्चे मानते हुए शिक्षा प्रदान करें जिससे वे निकल कर गांव , ब्लाक व जिले तथा प्रदेश का नाम रोशन करगें।खण्ड़ विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में बताया कि विद्यालयों का कायाकल्प मुख्य मंत्री के प्रथम कार्यक्रमों में है इसे अवश्य पूरा करना है।जो विद्यालयों में मूल भूत सुविधाएं जैसे जल ,बालक/बालिकाओं हेतु अलग- अलग शौचालय व मूत्रालय ,कमरों में टाइलीकरण,विद्यालय की बाउन्डरी ,विद्दुतीकरण व प्रागण में जल जमाव न हो इसे प्रधान अवश्य पूरा करायें।प्राथमिक विद्यालय बघाइन के प्रधानाध्यापिका व वहां के प्रधान की भूरि भूरि प्रसंशा की।
नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि अम्बरीष गुप्ता ने नगर के विद्यालयों में यदि कोई कमी है तो उसे बताएं जब तक कि उसे पूर्ण न हो जाए।
प्रधान संघ के अध्यक्ष ने सभी को आस्वस्त किया कि यदि धन की कमी न आये तो सभी मूल भूत आवश्यकताएं पूर्ण होने में देर नहीं लगेगी।सभी उपस्थित प्रधानों व प्रतिनिधियों ने दोनों हाथ उठाकर हामी दी। राष्ट्टीय शैक्षिक महा संघ महमूदाबाद इकाई के अध्यक्ष संदीप वर्मा व मंत्री पुनीत वर्मा उपस्थित रहे।सभी का आभार खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ने ब्यक्त कर गोष्ठी का समापन किया गया।