रिपोर्ट/-ठाकुर प्रसाद पिसावा सीतापुर संदेश महल
ब्लाक परिसर में ब्लॉक स्तरीय प्रधानों और प्रधानाध्यापकों की संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में धौराहरा सांसद व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा ने शिरकत की। बेहतर स्कूलों के कायाकल्प आपरेशन के तहत प्रधानाचार्य व संबंधित प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार स्कूलों व शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है जिसमें कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों में टायल, शौचालय, वॉश वेसिंग, इंटरलकिंग आदि कई कार्य विद्यालयों में ग्राम स्तर से प्रधानों के माध्यम से कराए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज के समय में देश व प्रदेश के सभी बेसिक स्कूलों की स्थितियों में बेहतर सुधार हुआ है। संगोष्ठी का उद्देश्य एवं एजेंडा बताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पिसावा शैलेश द्विवेदी ने कहा कि शासन के द्वारा बेसिक शिक्षा में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। विद्यालयों का वातावरण सुंदर बनाने और उनमें आधारभूत सुविधाओं से संतृप्त करने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प चलाया जा रहा है। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग एवं ग्राम पंचायतों द्वारा 19 पैरामीटर्स पर कार्य कराए जा रहे हैं। एसआरजी मदनेश मिश्रा ने निपुण भारत मिशन के संबंध में जानकारी दी। आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाले प्रधानों को प्रशस्ति पत्र एवं निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संगोष्ठी का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री अमित कुमार त्रिवेदी ने किया।
इस मौके पर शिवप्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख मिथलेश यादव व राजेश सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।