रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव कस्बा में आज भगवान श्री राम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह हेतु रैली निकाली गई जिसमें लोगों को जागरूक किया गया और उन्हें बताया गया श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु कमेटी के लोग 15 तारीख से आपके द्वार धन संग्रह के लिए आएंगे कार्यक्रम में श्रीराम भक्तों ने श्रीराम का जयकारा लगाकर रैली काफी जनसंख्या में एकत्रित हुए और इसी मौके पर रेली में राम जी साहब,अभिषेक रंजन पांडेय,के एल पांडेय ग्रुप के सभी साथी,विष्णु,आशीष तिवारी,राहुल पांडे,शिव पाठक बाबा,संजय बजरंगी, गौतम कठेरिया,अस्तेंद्र गुप्ता, मुकेश अग्निहोत्री, सुनील कुमार राजपूत, सैकड़ों की संख्या में आदि राम भक्त मौजूद रहे।