अमरेन्द्र कुमार मिश्र सकरन सीतापुर संदेश महल समाचार
थाना सदरपुर अन्तर्गत भट्ठा मालिक के साथ मारपीट एवम लूटपाट की घटना का प्रकरण प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिसवां के चिडिमारी टोला निवासी इलियास अहमद पुत्र कमाल अहमद का थाना सदरपुर अन्तर्गत ग्राम बनवारी पुर के सामने गोरैचा रोड पर एक भट्ठा संचालित है। बीती रात भट्ठे पर मौजूद थे,तभी ग्राम सौंसाहबीब पुत्र सद्दीक,सगीर पुत्र खलील,चांद बाबू पुत्र हबीब,हाशिम पुत्र सरीफ आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर भट्ठे पर आ धमके।
भट्ठा मालिक इलियास को भद्दी भद्दी गालियाँ दी,एवम मारा पीटा, साथ ही 50 हज़ार रुपए व जरूरी कागजात उठा ले गए।जाते जाते जान से मारने की ऐलानिया धमकी भी दी।भट्ठा मालिक इलियास का आरोप है कि इस पूरी घटना को उनके भट्ठे के मुंशी खालिक निवासी ग्राम खाले पुरवा थाना लहरपुर एवम भट्ठे के मजदूरों ने देखा है।इलियास ने थानाध्यक्ष सदरपुर को तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।