भट्ठे पर बंधक हुए व्यक्ति के मामले हुई कहावत चरितार्थ जिसकी लाठी उसकी भैंस

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल

जिला लखीमपुर-खीरी के थाना नीमगांव क्षेत्र के एक गांव निवासी का पैसों के लेन-देन को लेकर मामला सामने आया जिसमें आरोप है कि भट्ठा मालिक ने एक मजदूर को आठ दिनों तक कमरे में बंधक बना कर रखा। परिजनों का कहना है कि इस संबंध में संबंधित पुलिस प्रशासन को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया किंतु पुलिस ने एक भी नहीं सुनी।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोपालपुर निवासी नईम खान उर्फ छोटे पुत्र महिस खान भट्टे पर काम के लिए पैसे लिए थे उसी पैसों के लिए भट्ठा मालिक राम कुमार उर्फ राजा पंडित भट्ठा स्थित बैबहा नई उर्फ छोटे को 8 दिनों से अपने भट्टे पर एक कमरे में बंद कर पैसों की मांग करते रहे। बताया जा रहा है कि भट्ठा स्वामी कभी एक लाख। दस हजार तो कभी एक लाख पैंतिस हजार की मांग करता रहा। इस बात को लेकर परिजन परेशान हैं। मामले को लेकर परिजन ने पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया किंतु पुलिस की संलिप्तता के कारण कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। मामले में बताया जा रहा है कि आठ दिनों तक बंधक बंने रहने के बाद परिजनों ने किसी तरह पीड़ित को उनके चंगुल से आजाद कर घर ले आए हैं।
मित्र पुलिस ने किसी भी तरह से मामले में हस्तक्षेप करना मुनासिब नहीं समझा,यदि इसी तरह दबंगों के हौसले बुलंद रहे तो वह दिन दूर नहीं जब न्याय तो मिलना दूर लोगों के दिलों से पुलिस का खौफ भी दूर हो जायेगा,बस वहीं कहावत चरितार्थ होने लगेगी जिसकी लाठी उसकी भैंस।

error: Content is protected !!