भांजी मामा के साथ फरार, मां को टरका बता रही पुलिस

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
अमरोहा संदेश महल समाचार

एक युवती को उसका मामा लेकर फरार हो गया है। युवती अपने साथ में आभूषण और 70 हजार रुपये नकद लेकर गायब हुई है।
मां अपनी बेटी की सकुशल वापसी के लिए परेशान है। पीड़ित महिला ने सीएम योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेज कर पुलिस द्वारा बेटी ढूंढने की मांग की है। मामा भी शादीशुदा बताया जा रहा है।नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला के पति की मौत हो गई है। मेहनत मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण कर रही है। उसने बेटी की शादी 20 मई को तय की थी, लेकिन 10 मई को संभल जिले के मैनाठेर थानाक्षेत्र का रहने वाला उसका मामा सुबह में आया। मां ने बताया कि उसने बेटी को बहला फुसला कर बाइक पर बिठाया और लौट कर नहीं आया। बेटी की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं लौटीं। बेटी अपने साथ सोने और चांदी के आभूषण के अलावा 70,000 रुपये लेकर गई है। महिला ने बताया कि पुलिस चौकी में शिकायत करने गई तो पुलिस ने भगा दिया।

error: Content is protected !!