रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
कोतवाली क्षेत्र में बहन के घर रह रहे युवक, उसकी बहन और पड़ोस में रहने वाली महिला की जहर खाने से हुई मौत के बाद गांव में मातम है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम कराया है। युवक का परिवार वालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। गांव में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। जिस बहन के साथ भाई रह रहा था, उसके पति की बीमारी से छह माह पहले हो गई थी। पति अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। बहन की सास की भी मौत हो चुकी है। अकेले होने के कारण भाई उसके साथ रहने लगा था। रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में भाई-बहन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पहले भाई ने जहर खाया और घर से बाहर निकल गया। रास्ते में अलीगंज रोड पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद बहन की हालत बिगड़ गई। बताया जाता है कि परिवार वाले उसे लेकर लखीमपुर जा रहे थे कि रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर उसी गांव में रहने वाली एक अन्य महिला ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी भी इलाज के लिए ले जाते वक्त मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं का तो पोस्टमार्टम करा लिया, लेकिन जब तक पुलिस युवक के घर पहुंचती, परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार कर चुके थे। पुलिस को मृतकों के परिजनों ने कुछ भी बताने से इनकार किया है और न ही तहरीर दी है।