भाकियू भानू करेगा टोल प्लाजा शहावपुर का घेराव

 

रिपोर्ट
दीपक शरल
बाराबंकी संदेश महल समाचार

प्राप्त जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा शहवपुर बाराबंकी के कर्मचारियों द्वारा आए दिन किसानों के साथ अभद्रता व जबरदस्ती वसूली के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी सात जून दिन बुधवार दोपहर टोल प्लाजा का घेराव यूनियन के प्रदेश प्रभारी आशू चौधरी की अगुवाई में करेंगे।

जानकारी देते हुए तहसील अध्यक्ष फतेहपुर दद्दनन सिंह ने बताया हमारे अगुआ किसानों के साथ जोर जबरदस्ती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे उसके लिए भारतीय किसान यूनियन भानू को कीमत चाहे जो भी चुकानी पड़े।

error: Content is protected !!