रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय मैनपुरी के, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी एवं छात्र छात्राओं तथा प्राचार्य डॉ. पुष्पा कश्यप के कुशल दिशा निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जयप्रकाश यादव के संयोजन में, कोविड-19 के बचाव व सुरक्षा तथा अन्य बीमारियों से बचने हेतु स्वच्छता जागरूकता के तहत वृद्धा आश्रम मैनपुरी में राष्ट्रीय सेवा योजना ‘साबुन बैंक’ बार-बार हाथ धोना, भागेगा कोरोना, कार्यक्रम के तहत वृद्धा आश्रम में मौजूद सभी को साबुन वितरित कर स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पुष्पा कश्यप ने कहा कि सभी को कोविड-19 के बचाव, त्वचा संबंधी बीमारियों, डायरिया,आखें, आदि बीमारियों से बचने हेतु, हम सभी को इस विशेष अवसर पर संकल्प लेना होगा, कि समय-समय पर अपने हाथों को बार- बार साबुन से धोएं तथा स्वच्छ रखें, जिससे अपने शरीर को इन सभी बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी वस्तु को छूने तथा उपयोग करने से बीमारियां भी शरीर में लग सकती हैं, इससे बचाव हेतु दिन में कई बार हाथों को साबुन से साफ किया जाए। हाथ धोने से कोविड-19, डायरिया, त्वचा संबंधी कई बीमारियों से बचाव हो सकता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जयप्रकाश यादव ने स्वच्छता जागरूकता के विषय में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने हेतु अपने हाथों को बार-बार 40 सेकंड तक साबुन से धोएं, विशेषकर जब बाहर से आए। मुंह, नाक व आंखों को स्पर्श या छूने के बाद, खांसने व छींकने के बाद, घर की साफ- सफाई करने के बाद, किसी बीमार व्यक्ति से मिलकर आने पर, पालतू जानवरों को छूने पर, खाना खाने के पहले, शौच से आने पर, अपने हाथों को जरूर साबुन से साफ करें। हाथों को दिन में कम से कम 5 से 7 बार साबुन से धोएं, तभी इन बीमारियों से बचाव हो सकता है। हाथों में अंगूठा, उंगलियां,नाखून, उंगलियों के बीच की सफाई, मुट्ठी की सफाई के साथ-साथ कलाई तक, हाथों की सफाई जरूर करें, तभी हम बीमारियों से बच पाएंगे। । इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एस पी सिंह, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, डॉक्टर जगजीवन राम,डाँ. जितेंद्र पाठक, डॉ. दीपांकर सिंह, कर्मचारी विजेंद्र कुमार, शिवनंदन सिंह यादव तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी अमित कुमार, निहंग मिश्रा, जूली पाल, प्रिया तोमर, अनुराधा चौहान, सौम्या सागर, मुस्कान, बंदना राठौर, सृष्टि, अन्वीक्षा चौहान, अमित आर सिसोदिया, अभिषेक कुमार, अभिषेक राठौर ,प्रशांत राठौर,अभय सिंह, सेजल, मंतशा, रिचा यादव आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।