भाजपा का बाराबंकी में लहराएगा परचम उपलब्धियों की फेहरिस्त से मतदाता का रुझान

रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
फिर से भाजपा का बाराबंकी लोकसभा में परचम लहराएगा। क्योंकि मतदाता का रुझान भाजपा की ओर झुकते नजर आ रहा है।क्षेत्र की जनता चर्चा करना शुरू कर दिया है।मुख्य चौराहो से लेकर जलपान गृह, होटलो की दुकानों पर राजनीति की चर्चा होती नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि गठबंधन में कौन देश की बागडोर संभालेगा इसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। क्योंकि इसके पहले भी सपा और कांग्रेस ने कई दलों को मिलाकर गठबंधन बनाया था। जिसका नतीजा सून रहा। इस बार भी सपा और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व सांसद पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया तथा भाजपा से राजरानी रावत चुनाव मैदान में है ।इससे लगता है कि 2019 की भांति 2024 में भी बाराबंकी जनपद में भाजपा का परचम लहराएगा।इस बार भगवान श्री रामचंद्र जी का मंदिर भी बनाकर तैयार हो गया है। जिसका फायदा सीधे भाजपा को मिलेगा। इसे कोई रोक नहीं पाएगा ।ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों का कहना है कि भाजपा ने जनता की सुख सुविधा का विशेष ध्यान रखा। उसने जो भी कहा वह लगभग पूरा हो गया है। महामारी से लेकर अभी तक हम लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है। यह राशन देश के हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है ।इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है। राज्यसभा से लेकर लोकसभा के चुनाव का तभी फायदा मिलता है। जब क्षेत्र में चरित्रवान उम्मीदवार चुनाव लड़ता है। तथा जनता की सुख सुविधा का ध्यान रखना है। गांव के रहने वाले 65 वर्षीय रामदीन का कहना है कि अन्य पार्टियों से अच्छी भाजपा सरकार है ।रही बात महंगाई की तो सभी के शासनकाल में हुआ है ,किसी में कम रहा ,किसी में अधिक। लेकिन भाजपा ने जो वादा किया उसे चुनाव के पहले पूरा जरूर कर दिया है। इससे हम लोग इस बार भारत देश की बागडोर मोदी जी के हाथों में फिर से देंगे ।तथा मेरा कहना है कि जिस तरह से अभी तक आप देश की सुरक्षा और जनता की सुख सुविधा को ध्यान रखते हुए कार्य किया है, इसी प्रकार भविष्य में भी कार्य करते रहे ।वहीं पर तराई क्षेत्र के राम सुमिरन, रजत राम का कहना है की कांग्रेस अगर अकेले चुनाव लड़ती तो हम लोग इनका समर्थन खुलकर करते ।क्योंकि तनुज पुनिया के पिता एवं पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने अपने शासनकाल में हमारे यहां बांध बनवाया था। जिससे हम लोग बरसात के मौसम में सुरक्षित रहते हैं। यहां पर बाढ़ बिल्कुल नहीं आती है।तथा कांग्रेस और सपा का गठबंधन होने के कारण जीतने पर इस सरकार में खींचातानी मचेगी और हम लोगों का वोट बर्बाद हो जाएगा। क्योंकि इन लोगों में अभी तक यह नहीं तय हो पाया है कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। मुलायम सिंह के समय में जो सपा की सरकार थी उसमें अब अंतर आ गया है। इसी प्रकार कांग्रेस में इंदिरा जी के बाद भी वह पार्टी नहीं रह गई है जो देश का नेतृत्व कर सके। फिलहाल यह राजनीति का माहौल है इसमें जनता जिसको चाहेगी वही देश पर शासन करेगा।

error: Content is protected !!