रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
भाजपा ने फिर विधायक शशांक त्रिवेदी को बनाया उम्मीदवार महोली विधानसभा से दूसरी बार भाजपा ने विधायक शशांक त्रिवेदी को मंगलवार रात को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया इनसे पूर्व सभी दलों ने लगभग सभी अपनें प्रत्याशी घोषित कर दिये थे लेकिन भाजपा प्रत्याशी घोषित ना होना आम जनमानस मैं कौतूहल का विषय बना हुआ था भाजपा नेतृत्व ने विधायक शशांक त्रिवेदी को जिताऊ उम्मीदवार मानते हुए उन पर फिर धांव लगाकर सोशल मीडिया पर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है ।
महोली विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भाजपा व सपा के बीच माना जा रहा है हालांकि 2012 के चुनाव में बसपा दूसरे नंबर पर रही थी व भाजपा तीसरे नंबर पर 2017 के चुनाव समीकरण बदले तब भाजपा के शशांक त्रिवेदी ने सपा के विधायक अनूप कुमार गुप्ता को करीब साढ़े तीन हजार वोंटों के अंतर से पराजित किया था वही बसपा प्रत्याशी महेश मिश्रा तीसरे नंबर पर रहे थे खैर इस बार क्षेत्र की जनता किसके पर माननीय का ताज सजाती है यह क्षेत्र की जनता ही तय करेगी 2022 में फिर भाजपा सरकार शशांक त्रिवेदी को महोली के विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है शशांक त्रिवेदी बेदाग व स्वच्छ छवि मिलन सार स्वभाव तथा क्षेत्र के निवासी होने से आम जनमानस में काफी लोकप्रिय हैं क्षेत्र में चल रही चुनावी चर्चाओं में भी महोली विधानसभा के चुनावी महासमर में लोग शशांक त्रिवेदी को दमदार योद्धा मानते हैं पार्टी ने दोबारा उनको उम्मीदवार बनाने की वकालत
करते नजर आ रहे थे हालांकि शशांक त्रिवेदी अपनी दावेदारी को लेकर अस्वस्त थे तथा अपना ज्यादातर समय क्षेत्र में ही दे रहे थे उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी तथा 2022 मैं फिर भाजपा सरकार दोबारा बनेगी शशांक त्रिवेदी को पुनः प्रत्याशी घोषित करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों में जोश भर दिया है।