रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
धनघटा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी एंव भाजपा के विधान सभा धनघटा के भावी प्रत्याशी गणेश चौहान की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने लोहरैया से धनघटा तक विजय रथ यात्रा निकाला। इस भाजपा की विजय रथ यात्रा का लोहरैया ,डिहवा , सिरसी, हैसर बाजार तथा धनघटा के भारी संख्या में लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी गणेश चौहान ने भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए लोगो से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा किउत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विभिन्न प्रकार की चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ के बदौलत भाजपा दूबारा फिर सत्ता में आ रही है। भाजपा सरकार ने गरीबों को पेंशन में बढ़ोतरी कर काफी सराहनीय काम किया है। जिससे सभी वर्ग के लोग काफी खुशहाल नजर आ रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता ने आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों से भाजपा का विजय पताका फहराने के लिए लोगो से आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर राकेश अग्रहरी, नंदलाल चौहान, अनिल अग्रहरी, बबलू चौहान, संजय चौहान, रामअशीष, नंदलाल बेलदार समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता एंव क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।