भात निमंत्रित करने जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुसी स्विफ़्ट कार तीन की मौत चौदह घायल

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

कोसीकला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अजीजपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भात निमंत्रित करने जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में एक स्विफ्ट कार पीछे से जा घुसी। इस घटना में ट्रैक्टर सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि ट्रॉली में सवार बाकी अन्य 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु कोसीकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां इन घायलों में से कुछ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटनाक्रम के अनुसार हरियाणा के पलवल जनपद के अंतर्गत ग्राम जनौली के रहने वाले ग्रामीणों के घर में शादी का कार्यक्रम कुछ दिनों बाद होना है जिसको लेकर वह भात निमंत्रित करने छाता कोतवाली क्षेत्र के अंदर ग्राम तरौली आ रहे थे तभी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम अजीजपुर के समीप उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार जा टकराई। कार के टकराते ही ट्रैक्टर पर सवार लोग ट्रैक्टर से उछलकर सड़क पर नीचे आ गिरे, साथ ही ट्राली भी हाईवे पर अनियंत्रित होकर घूम गई। इस घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कुल 14 लोग इस घटना में घायल हो गए। सभी घायलों को इलाका पुलिस द्वारा ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु कोसीकला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।

जिनमें से कुछ घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है।

error: Content is protected !!