भारत के प्रेम और सौहार्द की गूंज विदेशों तक यहीं बसना चाहती है स्पेन की ईदोइया

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

किशनी थानाध्यक्ष से की मुलाकात,नगर के घरों और बाजार का किया भ्रमण।

जनपद मैनपुरी थाना किशनी में भारत के प्रेम और सौहार्द की गूंज विदेशों तक है। विदेशी भी भारत के अध्यात्म और मजबूत पारिवारिक सम्बंधों का लोहा मानते हैं। भारतीय लोगों के अपनापन को देखने स्पेनिश पर्यटकों के दल ने नगर के कई घरों,बाजार व थाने का भ्रमण किया।स्पेनिश पर्यटकों ने कहाकि भारत में शहरीय क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रो का परिवेश व परंपराएं बेहतर है। मंगलवार सांय स्पेन के बिलवाओ शहर से आये आन्द्रीया, कास्ट्रो, ईदोइया, आने, लिडिया, फेबियोला और क्रिस्टीना ने नगर के घरों में पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्र की परंपराएं देखी व देशी परिवेश को करीब से जाना।स्पेनिश पर्यटक ईदोइया ने बताया कि वह अपने मित्रों के साथ भारत के ग्रामीण परिवेश को देखने आई हैं।वह लोग भारत के पारंपरिक रहन सहन,भोजन व्यवस्था,आपसी सौहार्द व सम्बंधों को निभाने की व्यवस्था से बेहद प्रभावित हुए हैं।वह खुद घर जाकर परिजनों से बात करेगीं अगर परिजन राजी हुए तो वह भारत में स्थायी रूप से निवास करेगीं।पयर्टकों ने थाने के बाहर रह रहे लोहपीटा समाज के लोगों से मुलाकात कर फ़ोटो खिचायें।उन्होंने थाने पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और पुलिसकर्मियों से मुलाकात की।उन्होंने नगर के बाजार मे भ्रमण कर खरीददारी की। स्पेनिश पर्यटकों ने जल्द ही भारत दोबारा आने का वायदा किया। स्पेनिश पर्यटकों ने कहा कि भारत मे शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र बेहतर है। किशनी के लोगों ने बहुत प्यार दिया जिसको वह कभी नहीं भूल सकते।इस मौके पर इंस्पेक्टर अपराध गीतम सिंह,एसआई ओंकार नाथ यादव, ब्रहमानंद,गौरव गुप्ता,विवेक धाकरे सहित काफी लोग मौजूद रहे। स्पेनिश भाषा के अनुवाद के लिए आगरा से गाइड शिव प्रजापति व दुर्गा प्रजापति साथ आये थे।

error: Content is protected !!