हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के एलाऊ क्षेत्र के गांव भांवत निवासी राजीव राठौर एवं अमरीश मिश्रा आदि लोगों का मुकदमा बीते कई वर्षों से न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां चल रहा था। राजीव राठौर के हक में डिग्री बीते 30/09/24 को न्यायालय के द्वारा कब्जा हटाने का आदेश किया गया। उनकी पुस्तेनी जमीन गाटा संख्या 3120, 3121, 3104 एवं 3105 आदि गाटा की जमीन एवं खेड़ा नुनार की जमीन पर गांव के भूमाफियाओं के द्वारा कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया गया था। न्यायालय के आदेश के बाद गुरुवार को न्यायालय के अमीन जनवेद यादव के द्वारा गांव में पहुंचकर अवैध निर्माण को हटाने के लिए मुनादी कराई गयी। दर्जनों लोगों के द्वारा दुकाने व मकान का निर्माण राजीव राठौर की पुश्तैनी जमीन पर मुकदमे के दौरान डिग्री होने के बाद अवैध कब्जा निर्माण कर लिया गया था। न्यायालय के अमीन के द्वारा बताया गया कब्जा धारकों के द्वारा उक्त जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया तों पुलिस बल और राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ढहा दिया जाएगा।