भावनात्मक संबंध जोड़ कर श्री कृष्णा जन कल्याण समिति टीम ने किया वृक्षारोपण

रिपोर्ट/- जयप्रकाश रावत आगरा संदेश महल समाचार

कालिंदी विहार स्थित श्री कृष्णा जन कल्याण समिति द्वारा 51 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमे नींबू, अनार, अमरूद, जामुन, आदि फलदार वृक्षों को शामिल किया गया था।

श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा बताते है की व्रक्षारोपण तो लोग बहुत करते है लेकिन उनका उचित रखरखाव न होने के कारण कुछ समय बाद है पेड़ मुरझा कर सुख जाते है। जिससे पेड़ो का उचित विकास नही हो होता है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार उत्तराखंड के चमोली जिले में व्रक्षो को कटने से बचाने के लिए लोग पेड़ो से चिपक जाते थे जिसे चिपको मूवमेंट के नाम से जाना जाता है। लोग पेड़ो से चिपक कर अपनी पेड़ो के साथ भावना प्रकट करते थे। ठीक उसी प्रकार श्री कृष्णा जन कल्याण समिति द्वारा एक पौधा बेटियो के नाम अभियान की शुरुआत की है। जिससे लोगो की पेड़ो के साथ भावनात्मक संबंध स्थापित हो और जिस प्रकार लोग अपनी बेटियो का ध्यान रखते है उसी प्रकार इन पेड़ो का भी ध्यान रखे। श्री कृष्णा जन कल्याण समिति द्वारा वृक्षारोपण को कालिंदी विहार के सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में बेटियो के हाथो वृक्षारोपण का कार्य किया गया। वृक्षारोपण के दौरान संस्था संस्थापक सोवरन शर्मा, अध्यक्ष अरुण शर्मा, अंशुल, अंकित, विद्यालय प्रधानाचार्य संतोष चौधरी, हरिओम सिंह, शैलेंद्र सिंह, पंकज शर्मा आदि लोगो का सहयोग रहा। बेटियो ने बढ़ चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लिया व अपने हाथो से वृक्षारोपण का कार्य किया।

error: Content is protected !!