अनुज शुक्ल
सीतापुर (सन्देश महल) मंगलवार को जिला सीतापुर में एन0डी0आर0एफ0 टीम एवं जिला प्रशासन की टीमों ने संयुक्त मॉक अभ्यास किया जिसमे भूकंप से गिरे विकास भवन में फंसे कई व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया।
इस मॉक अभ्यास के प्रथम चरण में एन०डी०आर०एफ० अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों, फायर विभाग, जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक कर इस मॉक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी तथा द्वितीय चरण में मोक अभ्यास किया गया। अभ्यास के दौरान भूकंप से एक विकास भवन की बिल्डिंग के गिरने तथा आग लग जाने का दृश्य रखा गया जिसमे कई लोगों के फंसे होने की सूचना थी, प्रशासन ने सूचना देकर सर्च एवं रेस्क्यू के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम और फायर ब्रिगेड को एवं अन्य एजेंसियों को बुलाया गया। इसमें गिरे हुए भवन के भीतर पहुंच बनाने तथा लोगों को निकालने के लिए दीवार एवं क्षत को काटा गया। फिर मेडिकल टीम ने घायलों को स्थिरता प्रदान करते हुए बाहर निकाला। इसी दौरान कुछ व्यक्ति बिल्डिंग की ऊपर वाली मंजिल पर फंस गए, जिनको एन0डी0आर0एफ0 ने रोप रेस्क्यू के माध्यम से सुरक्षित नीचे उतारा। सभी एजेंसियों ने आपसी तालमेल एवं समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य को पूरा किया।
यह अभ्यास अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तथा 11एन०डी०आर०एफ० के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में संचालित किया गया। इसमें 11 एन०डी०आर०एफ० के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ के प्रभारी अनिल कुमार पाल, उप कमांडेंट उपस्थित रहे तथा एन0डी0आर0एफ0 टीम के साथ अग्निशमन विभाग, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, जिला प्रशासन की टीमों द्वारा मॉक का संयुक्त अभ्यास किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है।
इस मॉक अभ्यास में 11 एन०डी०आर०एफ० के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से आयी एन0डी0आर0एफ0 की 25 सदस्यीय टीम टीम का नेतृत्व निरीक्षक राम सिंह एवं निरीक्षक अजय सिंह ने किया। इस अभ्यास के दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारीगण एवं विभिन्न विभागों के तमाम कार्मिक भी उपस्थित रहे। इस अभ्यास के संचालन में आपदा विशेषज्ञ हीरालाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।