रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
छाता बरसाना मार्ग पर स्थित ग्राम आजनौंख में ग्रामीणों द्वारा एक भू माफिया पर लगाए हुए आरोपों की जांच करने न्यायालय के आदेश पर एक राजस्व विभाग की टीम पहुंची। इस टीम ने गांव में पहुंचकर खसरा संख्या 238 की भूमि की नाप तोल की।

इस दौरान शिकायतकर्ता ग्रामीण सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामवासी एकत्रित हो गए। आपको बता दें विगत एक पखवाड़े पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने वहीं गांव में ही प्लॉटिंग कर कॉलोनी काट रहे एक बिल्डर के खिलाफ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की थी। जिसमें स्थानीय प्रशासन के द्वारा जांच कराई गई और इस जांच में ग्राम के लेखपाल द्वारा उक्त सरकारी जमीन पर कॉलोनाइजर द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के आरोपों को सही पाया और लेखपाल ने अपनी जांच रिपोर्ट कानूनगो द्वारा अग्रसारित करा कर सक्षम अधिकारियों तक पहुंचा दी। लेखपाल ने अपनी जांच में उक्त कॉलोनाइजर द्वारा खसरा संख्या 237, 238 व 168 के कुछ हिस्सों पर अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण किया हुआ पाया, जिसका उल्लेख लेखपाल ने अपनी जांच रिपोर्ट में भी स्पष्ट रूप से किया था। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में सरकारी जमीन पर भूमाफिया के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है जिनमें उनके गांव का अति प्राचीन और पौराणिक महत्व वाला एक कुआं भी शामिल है। इसी कुए को जाने वाले मुख्य रास्ते पर भी भू माफिया के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। इस भू माफिया के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों सहित महिलाओं ने भी जम कर नारेबाजी की थी। प्रशासन में शिकायत होने के बाद उक्त भूमाफिया द्वारा शिकायतकर्ता ग्रामीणों पर शिकायत वापस लेने के लिये तरह तरह के दबाव भी बनाये गए। परन्तु ग्रामीणों ने उक्त भूमाफिया के आगे झुकने से इंकार कर दिया। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने भी जानकारी दी।