भूमि पर अवैध भूसा का कूप लगाने पर मना करने पर दबंगों ने मारपीट कर किया लहूलुहान

मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला! आपको बताते चलें, रूपपुर भरतपुर का यह पूरा मामला है। जितेंद्र कुमार पुत्र सुघर सिंह ने सदर कोतवाली मैनपुरी में तहरीर देते हुए बताया कि करीब पांच महीने पहले गांव में एक खेत का बैनामा बिशुन दयाल पुत्र फौजदार सिंह निवासी रूपपुर भरतपुर से कराया गया था। जितेंद्र ने बताया कि मेरा भाई जब खेत पर गया, तो उसने देखा कि गांव के ही श्याम सिंह पुत्र शुगर सिंह और राजकिशोर गौरव पुत्र श्याम सिंह द्वारा हमारे खेत में जबरन, बलपूर्वक भूसा का कूप लगाया जा रहा था!! जब मेरे भाई ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उस पर टूट पड़े! कई लोग होने की वजह से दबंगों ने हमारे भाई के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी और उसे लहूलुहान कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दबंग युवक को पीटते नजर आ रहे हैं और मौके पर मौजूद पुलिस पूरी तरह नाकाम रही कोई कार्रवाई तक नहीं की पीड़ित को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया! घटना की सूचना जितेंद्र कुमार द्वारा डायल 112 को दी गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी दबंगों ने मारपीट जारी रखी आखिर ये कौन लोग हैं जिन्हें पुलिस का भी डर नहीं अब सवाल उठता है कि जब डायल 112 की मौजूदगी में दबंग बेखौफ गुंडागर्दी कर सकते हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा क्या पुलिस इन गुंडों पर कोई ठोस कार्रवाई करेगी या फिर यूं ही दबंगों के हौसले बुलंद रहेंगे। पीड़ित जितेंद्र कुमार ने सदर कोतवाली मैनपुरी में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने तारीख के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है। या फिर दबंग ऐसे ही पुलिस को चुनौती देते रहेंगे पूरा मामला मैनपुरी शहर कोतवाली से जुड़ा हुआ है। इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है। क्या पीड़ित को मिलेगा न्याय दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी या नहीं।

error: Content is protected !!