भैस बेचकर डलवाई छत पुलिस मकान पर दूसरे को दिलवा रही कब्ज़ा

धीरेन्द्र कुमार
रायबरेली संदेश महल
पुलिस अधिकारी जनसुनवाई की आड़ में दो पक्षों के बीच के संपत्ति विवाद में तब तक हस्तक्षेप नहीं कर सकेंगे जब तक शांतिभंग का अंदेशा न हो। संपत्ति विवाद निपटाने का अधिकार राजस्व विभाग का है। पुलिस को किसी भी पक्ष की भूमि को तय करने का अधिकार नहीं है। इस संबंध में आईजी रेंज ने परिक्षेत्र की पुलिस को साफ-साफ निर्देश दिए भी है।आईजी ने कहा कि जमीन पर कब्जा हटाने या दिलाने का काम पुलिस का नहीं है।
ऐसे मे घूरवारा चौकी में तैनात दरोगा दिवेश साहू अपने कामों से बाज नहीं आ रहे। दरोगा दिवेश साहू जमीन पर बने मकान पर कब्जा दिलवाने को लेकर पीड़ित पक्ष से किश्तो मे रकम दिलाने का ठेका भी लें रहे है। जब दूसरे पछ ने कहा की आप आज है कल कहीं और ट्रांसफर हो के चले जाएंगे तो इस पर दरोगा दिवेश साहू ने कहा मेरा ट्रांसफर हो ही नहीं सकता अगर हुआ भी तो चौकी से इधर-उधर ही रहेगा रायबरेली के बाहर कही नहीं होगा।
दरअसल मामला घुरवारा चौकी के अंतर्गत भोले का पुरवा गांव का है। जहाँ महिला मीरा देवी पत्नी रमेश कुमार ने रिश्ते में लगने वाले दामाद सुनील को रहने के लिए 10 फिट जमीन दे दी। सुनील ने घर की भैंस बेचकर मकान पर छत डलवाई। जब मकान बनकर तैयार हो गया तो महिला की नियत डोल गई और जमीन के एवंज में मोटी रकम अपने दामाद से मागने लगी इस पर दोनों पक्षों के बीच बहस छिड़ गई। महिला ने एक फर्जी शिकायत नामा घुरवारा चौकी में देते हुए सुनील व उनकी पत्नी पर गाली गलौज मारपीट करने का आरोप लगया। चौकी में तैनात दरोगा दिवेश साहू ने जब दोनों पक्षों को चौकी में बुलवाया तो महिला ने सुलाह समझौता करने के नाम पर अपने मन की बात बोलते हुए कहने लगी कि जिस जमीन पर मकान बनवाया है। उसकी लागत मुझसे किस्तों में ले ले और मकान खाली कर दो । दरोगा दिवेश साहू ने महिला को कब्जा दिलाने के लिए किस्तों में पैसा दिलवाने के लिए सुनील कुमार के भाई राजौले तिवारी से जबरन हामी भरवा दी। और अगले दिन सभी को चौकी आने के लिए कहा। अब सवाल है कि आखिर कब तक जमीनों पर कब्जा दिलवाने को लेकर रायबरेली पुलिस का मोह नहीं छूटेगा। जब इस मामले में संदेश महल के संवाददाता ने दरोगा देवेश साहू से फोन पर बात की तो उन्होंने ऊंचे स्वर में कहा कि आप कौन होते हैं पूछने वाले आपको ज्यादा दिक्कत है तो चौकी में आइये। फिलहाल कहीं ना कहीं दरोगा जी को अपना लाभ नजर आ रहा है तभी दरोगा दिवेश साहू मकान पर कब्जा दिलवा रहे हैं।

error: Content is protected !!