भोगांव के प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ तालब पर दबंगों द्वारा मिट्टी डालकर किया जा रहा कब्ज़ा

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

भोगांव/मैनपुरी जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ तालाब पर दिन व दिन कब्जा होता जा रहा है। लोग मिट्टी डालकर आवास बनवाने पर लगे हुए हैं। ऐसा ना हो एक दिन पूरी तरीके से तालाब पर अतिक्रमण हो जाए और तालाब का अस्तित्व ही खत्म हो जाए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा तालाब का साफ सफाई कार्य करवाया गया था। तभी समाजसेवियों को भी काफी जोश आया और उन्हें भी उनका सहयोग किया जिलाधिकारी का इस ओर से ध्यान हटा वैसे समाजसेवी भी गायब हो गए! ऐसा ना हो तालाव पूरी तरीके से अतिक्रमण का शिकार हो जाए। तो भोगांव नगर का गंदा पानी कहां जाएगा आगे बहुत बड़ी गंभीर समस्या आ सकती है। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और उपजिलाअधिकारी सुधीर कुमार सोनी भोगांव अगर इस पर ध्यान देते हैं तो लगता है कि तालाब का अस्तित्व बचा रहेगा। वैसे भी अतिक्रमणकारियों द्वारा तालाब का चारों तरफ से काफी अतिक्रमण कर लिया गया है। जल मंजनी तालाब की पूरी तरीके से हटवा दी गई थी। उसके बाद से किसी ने फिर इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिससे जल मंजनी फिर से पूरी तरीके से तालाब पर कब्जा कर रखा है।

error: Content is protected !!