सौरभ कुमार
भोगाँव/मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के भोगांव तहसील के ग्राम गोशलपुर गहियर के एक भूखण्ड के दाखिल खारिज के मामले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक टीम आगरा ने भोगांव तहसीलदार न्यायालय में छापा मारकर एक प्राइवेट कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया भ्रष्टाचार निरोधक टीम पकड़े गए प्राइवेट कर्मी को लेकर मैंनपुरी के लिए रवाना हो गई भ्रष्टाचार निरोधक टीम के छापे से तहसील परिसर में अफरा तेरी पङ गयी तहसील कार्यालयों में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारी तहसील परिसर से भाग गये। यह मामला ग्राम गोशलपुर गहियर का है।यहा की निवासी सरोज दीक्षित पत्नी ओमबाबू का दाखिल खारिज को लेकर एक वाद रामदास पुत्र भोगीलाल का चल रहा है। रामदास पुत्र भागीदार निवासी गोशलपुर गहियर 27 दिसम्बर 2022 को पिंकी मिश्रा पत्नी गोपाल मिश्रा को लगभग आधा वीजा खेत का बनाया किया था । जिसमें लेन देन को लेकर विवाद हो जाने के कारण रामदास ने दाखिल खारिज में अपनी आपत्ति अधिवक्ता के माध्यम से तहसीलदार न्यायालय में की थी दाखिल खारिज का वाद काफी समय से लम्बित रहने से न्यायालय में बैठने वाले प्राइवेट कर्मचारी ने सुविधा शुल्क की मांग की जिस पर पिंकी मिश्रा ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में विगत 2 दिसम्बर 2023 में प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की थी । शिकायत पर भी दाखिल खारिज नही हुआ तब उसने भ्रष्टाचार निरोधक टीम आगरा से इसकी कार्यवाही कराते हुए आज शुक्रवार को टीम ने तहसीलदार न्यायालय में छापा मारा तथा प्राइवेट कर्मी हरीसिंह को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने न्यायालय के पेशकार से इस सम्बन्ध में लगभग आधा घण्टे पूछताछ की टीम ने पूरे प्रकरण की जानकारी एस डी एम संध्या शर्मा व तहसीलदार कमलेश कुमार को दी ।टीम हरीसिंह को लेकर मैंनपुरी की तरफ रवाना हो गई। इस सम्बन्ध में एसडीएम संध्या शर्मा ने इस प्रकरण की पूर्ण जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को भी दी।