भोगांव पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्तों को कटे बाइक पार्ट सहित किया गिरफ्तार

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के द्वारा क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए चलाए जा रहे अपराध निरंतर एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के अधिनियम में अपर पुलिस अधीक्षक में पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी भोगांव के नेतृत्व में कल दिनांक 29/01/ 2023 को कस्बा इंचार्ज आदेश भारद्वाज मय उप निरीक्षक बृजकिशोर मय कांस्टेबल दीपू सिंह, कांस्टेबल गौरव, कांस्टेबल हनीफ खान, कांस्टेबल विकास के वास्ते देखरेख शांति व्यवस्था रोक धाम चेकिंग में मयूर थे। मुखबिर की खास सूचना मिली मोहल्ला प्रेम चिरैया भोगांव में इस्माइल पुत्र अबरार के मकान में चोरी की मोटरसाइकिल काट रहे हैं। अगर जल्दी की जाए तो मोटरसाइकिल और मोटरसाइकिल के काटते हुए आवाज की आ रही है पुलिस को पूरा यकीन हो गया मकान के पास पुलिस पहुंची तो दरवाजे के अलावा भागने का कोई रास्ता नहीं था बावजूद दरवाजा खोला था पुलिस वालों ने एक बारी की दबिश देकर बाइक पार्ट्स एक अदद कटर मशीन के साथ अभियुक्तों हाशिम, आमिर, इमरान, राजा, सुखदेव अभियुक्तों से दो अदद मोटरसाइकिल, दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन दो सादा मोबाइल आदि बरामद गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!