रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना भोंगाँव के ग्राम गढ़िया गोविन्दपुर में क्षेत्राधिकारी भोंगाँव अमर बहादुर सिंह ने अपने जन्म दिन पर नशा मद्य निषेध जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक बैठक प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही 11पौधे विद्यालय परिसर में लगाये।क्षेत्राधिकारी की इस पहल ही ग्रामीण इलाकों में बहुत सराहना की जा रही है। जन्म दिन के मौके पर उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे लगाने के साथ ही इनकी देखभाल बहुत जरूरी है। जिससे मानसून के साथ पूर्ण ऑक्सीजन मिल सके।
नशा या तंबाकू का सेवन किसी व्यक्ति के परिवार को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। इससे कई बार परिवार को आर्थिक हानि उठानी पड़ती है व परिवार में विवाद की परिस्थितियां निर्मित होती है। कई बार वो किसी बड़े अपराध का रूप ले लेती है, नशा तंबाकू न केवल व्यक्ति को बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है।नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है।रबीन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है। नशे के रूप में लोग शराब,गांजा,जर्दा,ब्राउन शुगर, कोकीन, स्मैक आदि मादक पदार्थों का प्रयोग करते हैं।जो स्वास्थ्य के साथ सामाजिक और आर्थिक दोनों लिहाज से ठीक नहीं है। नशे का आदी व्यक्ति को समाज भी दीन दृष्टि से देखता है। सामाजिक क्रियाशीलता खत्म हो जाती है। फिर भी वह व्यसन को नहीं छोड़ता है।नशा धूम्रपान से फेफड़े में कैंसर होता हैं। वहीं कोकीन, चरस, अफीम लोगों में उत्तेजना बढ़ाने का काम करती हैं,जिससे समाज में अपराध और गैरकानूनी हरकतों को बढ़ावा मिलता है। इन नशीली वस्तुओं के उपयोग से व्यक्ति पागल और सुप्तावस्था में चला जाता है। तम्बाकू के सेवन से तपेदकि, निमोनिया और सांस की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसके सेवन से जन और धन दोनों की हानि होती है। हिंसा,बलात्कार,चोरी, आत्महत्या आदि अनेक अपराधों के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह है। शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट करना,शादीशुदा व्यक्तियों द्वारा नशे में अपनी पत्नी से मारपीट करना आम बात है। मुंह,गले व फेफड़ों का कैंसर,ब्लडप्रेशर,अल्सर, गुर्दा,अवसाद एवं अन्य अनेक रोगों का मुख्य कारण विभिन्न प्रकार का नशा है।
इस मौके पर चौकी इन्चार्ज प्रवीण चौधरी,रणधीर सिंह प्रधान,महेंद्र सिंह लोधी,राकेश कुमार लोधी,अंश पाण्डेय,राजेन्द्र सिंह,साहब सिंह,आदेश कुमार,बलवीर राजपूत,नागपाल सिंह,अजीत कुमार,हरिओम लोधी,ईश्वर दयाल लोधी,अशोक कुमार,ओम शरन,जगदीश सिंह लोधी,रबी लोधी आदि लोग मौजूद रहे।