रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 के दृष्टिगत मंगलवार को थाना महुली व थाना धनघटा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुखलिसपुर नाथनगर, महुली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभनौली , प्राथमिक विद्यालय टाडा हैसर बाजार, थाना धनघटा का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया । इस दौरान बूथ पर बिजली, पानी व सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओ का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया व पोलिंग सेंटरों पर मतदाताओं की संख्या के हिसाब से आवश्यक प्रबंधन करने के लिये संबंधित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व मतदान के समय मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।उक्त अफसरों द्वारा मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।