रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी थाना कोतवाली क्षेत्र के प्रदीपेंद्र राठौर पुत्र जयगोपाल निवासी गली नम्बर 04ए राजा का बाग थाना कोतवाली मैनपुरी के द्वारा इकठ्ठा की कई जगह जगह पर अवैध रूप से संपत्ति थी जिसके चलते कोर्ट में मामला विचाराधीन था जिसका निस्तारण करते हुए सिविल न्यायालय से आदेश पारित किया गया।

जिसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तरफ से वैधानिक कार्यवाही कर आरोपित लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भोगांव पुलिस के साथ-साथ सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह, एसडीएम भोगांव सुधीर कुमार, तहसीलदार के साथ पहुंच कर लेखपाल की करीब साढ़े पांच करोड़ की संपत्ति जब्त की गई।मामले की जानकारी देते हुये सीओ भोगांव अमर बहादुर ने बताया कि कई समय से यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था जिसका निस्तारण करते हुए आरोपित लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साढे पांच करोड़ की संपत्ति जब्त की गई।और बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है अगर कोई मामला और भी पाया जाएगा तो उस पर भी कार्रवाई कर संपत्ति को जब्त कर लिया जायेगा