मंगल कामना हेतु 31 अगस्त से माता पूर्णागिरि दरबार में होगा लंगर शुरू

रिपोर्ट/- मुलायम सिंह पलिया कलां खीरी संदेश महल समाचार

गोपी दिवाकर जो पिछले कई वर्षों से माता पूर्णागिरि के दरबार में पलिया शहर की मंगल कामना हेतु सभी पलिया नगर वासियों की ओर से पूर्णागिरि माता के भवन के नीचे काली मंदिर के पास प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की सेवा के लिए निशुल्क लंगर लगाते हैं ऐसे स्थान पर जहां सामान ले जाना बड़ा मुश्किल होता है वहां पर चीजों की व्यवस्था करके माता पूर्णागिरि दरबार के ठीक नीचे काली माता मंदिर के पास श्रद्धालुओं के लिए करीब 10 दिनों तक लंगर लगाना बहुत बड़ी बात है माता के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु लंगर भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं!
हमें गर्व है गोपी दिवाकर पर जोकि हम सभी पलिया नगर वासियों की ओर से आपका बहुत-बहुत अभिनंदन करते हैं आपका आभार व्यक्त करते हैं और आपको इस पुनीत कार्य के लिए सैल्यूट करते है।
गोपी दिवाकर इस बार भी 31 अगस्त से माता के दरबार में लंगर लगाने जा रहे हैं जिसमें सभी पलिया नगर व क्षेत्र वासी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे माता का आशीर्वाद प्रसाद ग्रहण कीजिए और गोपी दिवाकर का उत्साहवर्धन कीजिए।

error: Content is protected !!