रिपोर्टर /- प्रताप सिंह
जिला मथुरा संदेश महल समाचार
मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुड़िया पूनों मेला दिनांक 08 से 15 जुलाई तक की व्यवस्थाओं के संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि यह मेला मथुरा के लिए बहुत महत्वूपर्ण है, जिसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा करने आते हैं। मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि सड़कों को गढढामुक्त कर लिया जाये तथा जहां आवश्यकता है वहां नई सड़कों का निर्माण किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी वाॅच टावर, बैरियर, अस्थाई पुलिस चैकी, पार्किंग में रैम्प का कार्य, मानसी गंगा एवं राधाकुण्ड के चारों ओर बैरीकेटिंग का कार्य पूर्ण करा लिया जाए । उन्होंने कहा कि मुड़िया मेले से संबंधित प्रत्येक मार्ग पर स्थित पेड़, पोल, पुलिया, मोड़ आदि पर रेडियम/रिफलेक्टर लगाये जायें।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि सीएचसी गोवर्धन में पर्याप्त मात्रा में जनशक्ति की पूर्ति कर ली जाये तथा हर प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त कर लिया जाये। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 12 स्थानों पर कैम्प लगाये जायेंगे, जिसमें विभिन्न स्थानों पर 12 डाॅक्टरों की तैनाती की जायेगी तथा 12 एम्बुलेंस एवं मोटर साईकिल एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी।
परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेला हेतु बसों की व्यवस्था की जाये और बसों के मार्गों को पहले से ही चयनित किया जाये, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि खाद्य पदार्थोें की निरंतर चैकिंग करते रहें। इसी प्रकार श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित भण्डारों की भी चैकिंग करें। उन्होंने सिंचाई विभाग से कहा कि नहरों की साफ-सफाई आदि का कार्य करा लिया जाये तथा नगर निकाय अधिशासी अधिकारी से कहा कि पूरे परिक्रमा मार्गों में साफ सफाई रखें एवं सभी प्रकार की खुली नालियों एवं गढढों को ढकवा लिया जाये।
पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मेला क्षेत्र को जोन में बांटा गया है, जिसमें 45 पार्किंग स्थल, 06 खोया पाया केन्द्र, सीसीटीवी कैमरे, विभिन्न स्थानों पर अस्थाई पुलिस चैकी एवं कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की जा रही हैl श्री गुप्ता ने कहा कि पार्किंग में रैम्प, लाईट, पब्लिक टाॅयलेट, पेयजल तथा बैरीकेटिंग का कार्य संबंधित विभाग के अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य करायें।जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि भण्डारे के लिए स्थान निर्धारित कर लें तथा अनुमति देने से पहले सभी प्रकार की औपचारिकताऐं पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी प्रकार की सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्ध कर दिया गया और पूर्ण गोवर्धन मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त रखा जाये तथा जनपद में प्लास्टिक प्रतिबन्ध का सख्ती से पालन कराया जाये। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से कहा कि राधाकुण्ड एवं मानसी गंगा की सफाई करा ली जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि 24 घंटे पर्याप्त बिजली रहे, जर्जर तारों को ठीक करायें, ट्रान्सफार्मरों की मरम्मत की जाये, सभी पोलों की प्लास्टिक रैपिंग, सभी डार्क स्पाॅट पर लाइट की व्यवस्था तथा अण्डरग्राउण्ड केबलिंग का कार्य करें। निराश्रित गौवंश को पकड़कर गौशालाओं में पहुॅचायें, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। जिला पंचायत विभाग तथा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से कहा कि साफ-सफाई के लिए सेक्टरों विभाजित कर तथा साफ सफाई कर्मी तथा सुपरवाइजरों का ड्रेस कोड निर्धारित सफाई करायी जाये। मेला में श्रद्धालुओं के पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखें, जगह-जगह मोबाइल टाॅयलेट आदि की व्यवस्था करें। श्री गुप्ता ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी मुड़िया मेला में लगी है वह अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने कार्यों का सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रत्येक विभाग अपने अधिकारी एवं कर्मचारियों की रिजर्व टीम भी रखना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द, पुलिस अधीक्षक यातायात हरेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार, एमवीडीए, लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत, नगर निगम, ब्रजतीर्थ विकास परिषद सहित आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।