मंत्री जयवीर सिंह दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र. शासन जयवीर सिंह दि. 27, 28 दिसम्बर को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं, मा. मंत्री जी दि. 27 दिसम्बर को अपरान्ह 12.30 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनियों के डिजिटल वितरण कार्यक्रम, कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तदोपरांत 01.30 बजे निज आवास के लिए प्रस्थान करेंगे। पर्यटन मंत्री दि. 28 दिसम्बर को प्रातः 09.15 बजे से पुलिस लाइन के पास ट्रॉजिस्ट हॉस्टल में जन समस्याएं सुनेंगे, अपरान्ह 01.15 बजे रॉयल पैलेस कुरावली में पूर्व विधायक, सभापति जिला सहकारी बैंक लि.मि. नरेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित जिला सहकारी बैंक लि. मि. की, 86वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में शामिल होंगे, अपरान्ह 02 बजे नगर पालिका अध्यक्ष संगीता गुप्ता द्वारा नगर पालिका के शहीद पार्क में स्व. लल्लू सिंह चौहान पूर्व विधायक, संस्थापक शहीद पार्क की प्रतिमा का अनावरण करने के उपरांत अपरान्ह 02.30 बजे निज आवास सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!