विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
सीतापुर की कोतवाली क्षेत्र सिधौली में कस्बे में स्थित श्री राम लीला धर्मशाला में एक मानसिक विक्षिप्त महिला को युवक द्वारा 3 दिन तक हवस का शिकार बनाया गया।
महिला थाना क्षेत्र नैमिषारण्य की रहने वाली है जिसके परिजनों ने पहले से ही महिला की लापता की रिपोर्ट दर्ज करा कर रखी थी ।आज महिला कोतवाली क्षेत्र सिधौली के श्री रामलीला धर्मशाला में युवक राम कृपाल पुत्र शिव शंकर निवासी ग्राम कोलोहा बरेठी तहसील व थाना मिश्रिख जिला सीतापुर के साथ पाई गई है।अपराध निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज एवं कांस्टेबल संदीप कुमार को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को राम लीला धर्म शाला से पकड़ कर कोतवाली सिधौली ले आए है।सूत्रों की माने तो महिला को लखनऊ ले जाकर बेचने की तैयारी चल रही थी।थाना प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया है कि कुछ दिन पहले महिला की लापता की रिपोर्ट नैमिषारण्य थाना क्षेत्र में दर्ज करवाई गई थी नैमिषारण्य थाने में इस मामले की पूरी जानकारी दे दी गई है एवं जल्द ही दोनों को मामले से संबंधित थाना क्षेत्र को सुपुर्द कर दिया जाएगा।