सुब्रत मिश्रा
करहल मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी बरनाहल थाना क्षेत्र अंतर्गत दिहुली मार्ग पर बड़ा हादसा मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें बरनाहल से मक्का लोड करके ट्रक इकहरा के समीप बुलेट सवार से टकराकर खड्डे में जाकर पलटा, बुलेट सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत,UP 83AS 4713 बुलेट पर सवार थे तीनों मृतक।