मतदाता जागरूकता रैली झांसी ललितपुर लोकसभा सीट 

झांसी संदेश महल
झांसी ललितपुर लोकसभा सीट पर 20 मई को होने वाले मतदान के लिए ललितपुर में आज एक वृहद मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। ललितपुर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने जागरूकता रैली में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जागरूकता रैली में नगर के सभी इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज के बच्चों के साथ साथ एनएसएस, स्काउट गाइड और एनसीसी के कैडेट्स ने भी प्रतिभाग कर नारे और बैनरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। गर्मी को देखते हुए नगर पालिका द्वारा बच्चों को जलपान का लगातार वितरण कर प्रोत्साहित भी किया गया।

error: Content is protected !!