मतदान केन्द्र रुहेरा में सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

सोमवार को पंचायत चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ती हुई नजर आती दिखाई दी।जिला पंचायत,ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत मतदान हुआ। बूथों पर सुबह मतदताओं की कतारें लग गई। पंचायत चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग व प्रशासन की ओर से जारी की गई कोरोना महामारी एडवाइजरी की पालना को लेकर जारी किए दिशा निर्देश व कोरोना संक्रमण फैलने का भय मतदाताओं में चुनावी उत्साह के आगे बिल्कुल गायब नजर आया।

मतदान केंद्र रूहेरा में सोशल डिस्टेंस की हकीकत

कई गांवों में पंचायतों में मतदान केन्द्रों पर गांवों की सरकार बनाने के लिए कोराना का डर को भी मतदाता भूल गए।
गांवों की सरकार के लिए मतदान करने आए मतदाता बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंस के ही लाइन में खड़े नजर आए। मतदाताओं के जोश व उत्साह के आगे प्रशासन की सभी दिशा निर्देश धरे रह गए। पुलिस प्रशासन भी भीड़ के आगे बिल्कुल बेबस नजर आया। सुरक्षाकर्मियों ने भी बिना मास्क वाले मतदाताओं को नहीं रोका।

महिलाओंं ने घूंघट को बनाया मास्क

मतदान के दौरान कई स्थानों पर जब मास्क को लेकर कर्मचारियों तथा पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाई तो महिलाओं ने घूंघट को ही मास्क के रूप में उपयोग में ले लिया। महिलाओं का कहना था कि साड़ी का पल्लू मास्क से कम नहीं है। इस पर कर्मचारी भी चुप्पी साध गए।

मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाता

महिला में मतदान को जमकर उत्साह नजर आया।
घंटों कतार में लगकर लोकतंत्र का फर्ज निभाया। मतदान केन्द्र के बाहर झुण्ड में बातें करती महिलाओं का नजारा भी सभी जगह देखा गया। बच्चे भी चुनावी मेले की रौनक से अछूते नहीं रहे। मतदान केन्द्र के बाहर ही बच्चे भी जुटे रहे। केन्द्रों के बाहर अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील करने के लिए भी दर्जनों लोग गांव के अलग-अलग रास्तों में जुटे रहे। एक-एक मतदाता से अंतिम क्षण तक वोट अपील की गई।
मतदान केंद्रों के बाहर भी उड़ी धज्जियां जिला बाराबंकी के विकास खंड सूरतगंज की ग्राम पंचायत रूहेरा में सरपंच व जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत मतदान के दौरान अधिकांश ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही हाल खराब रहा। कई ग्राम पंचायतों में मतदान केंद्रों के बाहर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा बना रहा।सुरक्षा के बंदोबस्त में प्रशासनिक अधिकारी भी बार-बार मतदान व्यवस्थाओं का जायज लेते नजर आए।

 

error: Content is protected !!