मध्यान्ह भोजन में खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए -जिलाधिकारी

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, मिड-डे-मील टास्क फोर्स बैठक की समीक्षा के दौरान खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें, शिक्षक समय से उपस्थित हों, विद्यालय में पंजीकृत सभी छात्र प्रतिदिन विद्यालय आएं, शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें, विद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण में सुधार दिखे, जो बच्चे नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उनके अभिभावकों से संवाद कर बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खंड शिक्षाधिकारी क्षेत्र कुरावली, सुल्तानगंज में विद्यालयों का मानक के अनुसार ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा निरीक्षण नहीं किया जा रहा है, खंड विकास अधिकारी सुल्तानगंज द्वारा एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी द्वारा मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा की प्रतिमाह कम से कम 05-05 विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षण अख्या अपलोड करें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। बी.एस.ए. ने बताया कि निरीक्षण में विद्यालय से अनुपस्थित पाए जाने वाले 143 शिक्षकों का वेतन रोका गया है, जबकि 02 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, खंड विकास अधिकारियों, खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालय ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 बिंदुओं से संतृप्त कराये जायें, जानकारी करने पर पाया कि अधिकांश विद्यालय 16 बिंदुओं से संतृप्त हो हो चुके हैं. अभी कुछ विद्यालयों में फर्नीचर, विद्युतीकरण, दिव्यांग शौचालय, बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं हुआ है, विकास खंड करहल के 03 विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य अवशेष है, विद्युत विभाग को उक्त विद्यालय में विद्युतीकरण हेतु उपलब्ध कराए गए इस्टीमेट का भुगतान भी किया जा चुका है. जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल अवशेष विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान पाया कि अभी जनपद में 12570 छात्रों के आधार वेरिफिकेशन का कार्य अपूर्ण है, जिसमें सर्वाधिक पेंडेंसी विकास खंड कुरावली, करहल में है, जिस पर उन्होंने संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर अवशेष छात्रों के जन्म संबंधी प्रमाण पत्र जारी कराकर आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें ताकि पंजीकृत छात्रों को शासन की योजना का लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार पूर्ण गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराया जाये, निर्धारित दिवस को निर्धारित मात्रा में शुद्ध, ताजा दूध एवं ताजे फल छात्रों को उपलब्ध कराये जायें, किचिन में साफ-सफाई के बेहतर प्रबन्ध हों। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र सिंह, उपायुक्त मनरेगा शोकत अली, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन असारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरीओम बाजपेयी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता ने किया।

error: Content is protected !!