मनबढों ने प्रधान दंपति सहित चार को बेरहमी से पीटा

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

महुली थाना क्षेत्र के ग्राम नाहरडीह गांव के ही मनबढों द्वारा प्रधान दंपति समेत परिवार के चार लोगों को घर में घुसकर मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की लिखित तहरीर ग्राम प्रधान विनय कुमार कनौजिया ने महुली पुलिस को दे दी है। दलित उत्पीड़न के मामले की वजह से पुलिस मामले की लीपा पोती कर रही है। 24 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस घटना को लेकर प्रधान का परिवार डर से सहमा हुआ है। समय रहते पुलिस ने ठोस कदम नहीं उठाया तो गांव में बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
महुली थाने में दिए गए तहरीर के अनुसार महुली थाना क्षेत्र के ग्राम नाहरडीह के ग्राम प्रधान विनय कुमार कनौजिया पुत्र कैलाश कनौजिया ने लिखा है कि उनके भाई ग्राम प्रधान विपिन कुमार कनौजिया ग्राम पंचायत भवन पर आए अधिकारियों को गांव के विकास के बारे में जानकारी हासिल कर रहे थे इसी दौरान गांव के कुछ मनबढ किस्म के लोग वहां मौजूद थे ।कार्यक्रम के समाप्ति के बाद पंचायत भवन के सामने उक्त लोग प्रधान को रंजिस बस मारने पीटने लगे जिससेवह घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद मां शांति देवी ने विरोध किया तो हमलावर उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिए 112 पर सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची तो वह मनबढों के जाल में फंस गई और घायल को इलाज कराने के बजाय उन्हें छोड़कर चली आई और इलाज की सलाह दिया। मंगलवार को जब पीड़ित प्रधान थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें लौटा दिया प्रधान सुनील कुमार कनौजिया ने बताया जब वह इलाज के लिए अस्पताल चले गए तो दबंगों ने घर में घुसकर उनकी बहन सन्नो कनौजिया और पत्नी मुन्नी कनौजिया को भी मारा पीटा और जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया इस घटना से गांव के दो पक्षों में तनाव ब्यापत है तथा प्रधान का परिवार डर से सहमा हुआ है इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष महुली भगवान सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है शीघ्र ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!