रिपोर्ट/- उमेश तिवारी बाराबंकी संदेश महल समाचार
थाना रामनगर क्षेत्र की महादेवा पुलिस चौकी अंतर्गत बिंदौरा परसपुर के बुढ़वा बाबा मंदिर पर चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।
बुढ़वा बाबा का स्थल अपनी प्रसिद्धि के लिए विख्यात हैं। लोगों के अनुसार माना जाता है।कि दिगंबर व उसके और साथी मंदिर में चढे मन्नत के घंटों को खोलकर ले जाने के लिए निकल रहें थे कि अचानक घंटे हाथ से छूटकर नीचे गिर गये। घंटा की आवाज सुनकर सो रहे पुजारी की नींद खुल गई। और शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों एक चोर को पकड़ा जिसकी पहचान महादेवा निवासी दिगंबर पुत्र दशरथ के रूप में हुई। सूचना पर पहुंचे महादेवा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडेय ने दिगंबर को मय चोरी के घंटों सहित अपनी हिरासत में लेकर थाना रामनगर के सुपुर्द किया है।