मल्टी स्टेट,प्राइवेट,पंजीकृत सहित अन्य स्थानों से नहीं होगी धान खरीद जाने- माजरा

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार पत्र

पीसीयू संस्था के अनुमोदित 22 धान क्रय केंद्रों में से 13 को अलग कर दिया गया है। यह क्रय केंद्र धान की खरीददारी नहीं कर सकेंगे। डीएम ने आदेश जारी कर दिया है। आदेशानुसार पीसीयू के अनुुमोदित क्रय विक्रय केंद्रों में

विकास खंड हरगांव
सहकारी समिति हरगांव एवं मलिहाबाद

विकास खंड वेहटा

सहकारी समिति तंबौर एट मंडी प्रथम, हरगांव, बहिया बहरामपुर, समौदीडीह, भवानीपुर, सुमेर, रमपुरवा व मरसंडा।

विकास खंड सकरन
तंबौर दूधगढ़ एवं सोहरिया

विकास खंड रेउसा
तकतिराहा,

विकास खंड मिश्रिख ब्लॉक के
निरहन क्रय केंद्र,
विकास खंड ऐलिया
सहकारी समिति सरेली

इन केंद्रों पर धान खरीद नहीं होगी। शासन ने निर्देश दिया कि सीधे सहकारिता विभाग के शासकीय नियंत्रण में जो सहकारी समितियां हैं। उनके माध्यम से धान क्रय किया जाएगा। मल्टी स्टेट,प्राइवेट, पंजीकृत सहकारी समिति आदि से धान क्रय नहीं किया जा सकता है।

error: Content is protected !!