महाकुंभ में शक्ति समागम सम्मेलन हेतु नारी शक्ति हुई रवाना

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शक्ति समागम सम्मेलन के लिए ब्रज प्रांत के जनपद मैनपुरी से बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की मातायें एवं बहनें रवाना हुई है। शनिवार को जनपद मैनपुरी से प्रातः 10:00 बजे विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की 51 मातायें एवं बहनें प्रयागराज में हो रहे भव्य शक्ति समागम सम्मेलन के लिए गई हैं। मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के नेतृत्व के लिए विहिप की जिला उपाध्यक्ष मंजू चौहान एवं सह विधि प्रमुख प्रीती लता तोमर गई हैं। सभी मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी को रवाना करने से पहले पूर्व जिलाध्यक्ष विहिप सुमित चौहान ने पटका पहनाकर सम्मानित किया । प्रयागराज में विहिप के तत्वाधान में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी का भव्य एवं दिव्य शक्ति समागम सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है । जिसमें देश भर से नारी शक्ति एकत्र होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगी। शक्ति समागम सम्मेलन के लिए नारी शक्ति के साथ जिला मंत्री कमलेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष रामपाल चौहान, जिला प्रचार प्रमुख अजय पांडेय, प्रखंड मंत्री सनी भदोरिया ,नगर सत्संग प्रमुख दिलीप राठौर एवं अन्य रवाना हुये।

error: Content is protected !!